बदायूं। बिल्सी थाना क्षेत्र के एक ढाबे पर उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब शाही पनीर की सब्ज़ी में एक मरा हुआ चूहा निकल आया। ढाबे पर मौजूद ग्राहकों ने जब यह नज़ारा देखा तो लोग भड़क उठे और जमकर नाराज़गी जताई।

जानकारी के अनुसार, कुछ लोग ढाबे पर भोजन करने पहुंचे थे। उन्होंने शाही पनीर की सब्ज़ी मंगाई और बड़े चाव से खाने लगे। लेकिन जब आख़िरी कौर की बारी आई तो सब्ज़ी में एक मरा हुआ चूहा दिखाई दिया। यह दृश्य देखते ही ग्राहकों का गुस्सा फूट पड़ा और ढाबे पर अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलते ही अन्य लोग भी मौके पर जुट गए। मामले को बढ़ता देख ढाबा संचालक व मौजूद लोगों ने समझा-बुझाकर स्थिति को शांत कराया।
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश देखने को मिला है। लोगों का कहना है कि ढाबों पर स्वच्छता और खाद्य सुरक्षा मानकों की गंभीर अनदेखी की जा रही है। फिलहाल, घटना की चर्चा पूरे क्षेत्र में बनी हुई है।