अब्दुल गनी खान
भिवंडी – पिपंलघर इलाके में किराना स्टोर चलाने वाले रणजीत टिलकराम उपाध्याय के दुकानदार पर छापामारी कर कोन गांव पुलिस स्टेशन ने गिरफ्तार कर लिया है

इस मामले की जांच पड़ताल कर रहे एन एस वाडकर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार रणजीत टिलकराम उपाध्याय के जय माता जी किराना स्टोर गोवे नाका पर छापामारी कर प्रतिबंधित तंबाकू और सुगंधित सुपारी बरामद किया सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार प्रतिबंधित तंबाकू और सुगंधित सुपारी बेचना गैरकानूनी है इससे कैंसर जैसी घातक बीमारी होने का डर है और यह जानलेवा साबित हो सकता है इसलिए दुकान में मौजूद सभी प्रतिबंधित तंबाकू और सुगंधित सुपारी को जप्त कर अन्न व औषधि विभाग को सूचित किया अन्न व औषधि विभाग ने मौके पर पहुंच छापेमारी के दौरान मिले प्रतिबंधित तंबाकू और सुगंधित सुपारी को कब्जे में लेकर पंचनामा कर संबंधित पुलिस स्टेशन में दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज कराया, कोन गांव पुलिस ने दुकानदार रणजीत टिलकराम उपाध्याय को गिरफ्तार कर लिया है कोन गांव पुलिस स्टेशन को यह बड़ी कामयाबी मिली है क्योंकि दुकानदार रणजीत बड़े पैमाने पर प्रतिबंधित तंबाकू और सुगंधित सुपारी का गैरकानूनी तरीके से धंधा करता था और छोटे छोटे दुकानदारों को सप्लाई करता था जिससे आसपास इलाके में खुलेआम प्रतिबंधित तंबाकू और सुगंधित सुपारी की बिक्री हो रही थी जिसके शिकार नाबालिग बच्चे भी हो रहे थे और इलाके में कैंसर जैसे जानलेवा बीमारी का खतरा बढ सकता था, पुलिस के इस कारवाई पर आसपास के लोगों ने राहत की सांस लेते हुए पुलिस के इस कार्य की सराहना की है