ठाणे : ठाणे के वागले एस्टेट परिसर में स्थित रामनगर इलाके के वेंकट रमन स्पेशलिटी लिमिटेड चिप्स बनाने वाली कंपनी में भीषण आग लग गई है जिसके चलते लगातार गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो रहे हैं, घटनास्थल पर दमकल विभाग की गाड़ियां भी पहुंच चुकी है और आज को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन इसी कंपनी के आजू-बाजू परिसर में बड़े पैमाने पर झोपड़ी होने की वजह से उनके घरों में भी आग लगने की संभावना व्यक्त की जा रही है.

वेंकटेश फूड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में आज अचानक ४.३० बजे आग लग गई.. इस वेंकटेश फूड प्राईवेट लिमिटेड कंपनी में चिप्स बनाने का काम किया जाता है. जब दोपहर को अचानक आग लगी तो अफरा तफरी का माहोल हो गया और कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों को भी बाहर निकाल लिया गया है साथ ही कंपनी में लाखों का माल जलकर खाक हो गया है और ठाणे नगर निगम लि दमकल विभाग द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है.

कंपनी में आग लगने के बाद आसपास के रहने वाले लोग पूरे रास्ते पर आ चुके हैं घरों को बंद करके रास्ते पर लोग खड़े हैं ताकि जब आग बुझ जाए तो सुखरूप अपने घर पर जा सके लेकिन फिलहाल अभी भी दमकल विभाग द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है तो वही रास्ते छोटे होने की वजह से दमकल विभाग को आग बुझाने में अनेक दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है..
ठाणे नगर निगम के उपायुक्त गोदापूरे ने बताया कि वागले स्टेट के रामनगर परिसर में दोपहर के वक्त अचानक आग लग गई और जैसी हमें मालूमात मिली हमने यहां पर दमकल विभाग की गाड़ियों को आग बुझाने के लिए भेज दिया था लेकिन आग काफी ज्यादा बड़ी होने की वजह से हमें ठाणे नगर निगम, भिवंडी नगर निगम ,कल्याण नगर निगम इसके अलावा मुंबई म्युनिसिपल कॉरपोरेशन से भी पानी की गाड़ियां मांगानी पड़ी क्योंकि पानी के कम होने की वजह से हमे आग को बुझाने में दिक्कत हो रही थी तो वहीं इस विभाग में रास्ते छोटे होने की वजह से गाड़ियां आ नही पा रही है.लेकिन डरने की कोई बात नहीं है स्थानीय लोगों से मेरी अपील है कि आप घबराएं नहीं जल्द आग को बुझाया जाएगा..
१० फायर इंजन,१० फायर टैंकर जीटी मशीन इसके साथ ही प्राईवेट कंपनियों से भी पानी मंगाया गया है ताकि आग पर जल्द काबू पाया जा सके।