स्वयं सिद्धि डिग्री कॉलेज में गरबा की धूम

भिवंडी

भिवंडी कल्याण रोड सांई बाबा मंदिर स्थित स्वयं सिद्धि मित्र संघ द्वारा संचालित स्वयं सिद्धि डिग्री कालेज में नवरात्रि के अवसर पर गरबा का आयोजन किया गया।  कालेज की टीम व छात्राओं ने पूजा अर्चना के बाद गरबा नृत्य किया।…

बता दें कि स्वयं सिद्धि मित्र संघ द्वारा संचालित स्वयं सिद्धि डिग्री कालेज भिवंडी द्वारा नवरात्रि के शुभ अवसर पर गरबा का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम कालेज के विश्वास्त सीए सुरेश जैन द्वारा पूजा अर्चना कर देवी को याद किया कालेज के प्रभारी प्राचार्य डॉकटर योगेश पवार व वरिषठ प्रा,महेश सोनी तथा पत्रकार अब्दुल गनी खान ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की, पत्रकार अब्दुल गनी खान ने अपने भाषण में छात्र और छात्राओं को संबोधित किए, इसके बाद छात्र और छात्राओं ने गरबा की शानदार प्रस्तुति करके माता की आराधना एवं भक्ति की एवं कई तरह के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

कार्यक्रम के संयोजक प्रा,रक्षा करवा वा अस्वाद शेख ने आए हुए छात्र छात्राओं को नवरात्रि पर्व की बधाइयां दी और छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें स्वर्णिम भविष्य की अग्रिम शुभकामनाएं दी एवं कहा कि इस गरबा के माध्यम से हम मां दुर्गा से आप सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं और साथ ही यह आशा करते हैं कि आप इसी प्रकार भारतीय संस्कृति को जीवंत बनाए रखेंगे और इसका हस्तांतरण करते हुए देश की एकता अखंडता एवं शांति को बनाए रखने हेतु सदैव प्रयासरत रहेंगे। इस विशेष दिवस पर आयोजित रंगा रंगा में प्रबंधन, प्राचार्य, शैक्षिक समस्त विभागों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *