अब्दुल गनी खान
भिवंडी कल्याण रोड पिंपल्स गांव स्थित कोनगांव पुलिस ने एक कपड़े की दुकान में छापा मार कर अधिक मात्रा में प्यूमा कंपनी का डुप्लीकेट कपड़ा बरामद किया है।

पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार मुंबई निवासी मधुकर मुरलीधर आमराव ने कोनगांव पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई कि जिस में उनहोंने पुलिस को बताया है कि कल्याण भिवंडी रोड स्थित पिंपल्स में मैक्स मेना हव, सियारालाइट नामक दुकान का मालिक प्यूमा कंपनी का डुप्लीकेट कपड़ा तैयार कर उसे अपनी दुकान में रखकर विक्री कर रहा है। शिकायत मिलते ही कोनगांव पुलिस स्टेशन के वरिष्ट पुलिस निरीक्षक नेवाराम म्हस्के के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने उक्त दुकान कर छापा मार कर एक लाख 75 हजार मूल्य का प्यूमा कंपनीकर डुप्लीकेट बरामद कर कपड़े को जप्त किया है। दुकान मालिक स्वनित अनितल नाईक 29 वर्ष ने बिना अनुमति के अपनी दुकान में अधिक मात्रा में प्यूमा कंपनी का नकली कपड़े की विक्री कर ज़्यादा अपने लाभ के लिए पैंट और शर्ट का कपड़ा तैयार कर उसे विक्री कर रहा था। जिसके खिलाफ पुलिस ने कॉपीराइट व विभिन्न अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। जिसकी जांच पुलिस निरीक्षक व्ही.आर चुभते कर रहे है।
