स्वामी विवेकानंद हिंदी इंग्लिश जुनियर कालेज में बड़ी धूमधाम से नवरात्रि के शुभ अवसर पर खेली गई डांडिया।

अब्दुल गनी खान
भिवंडी कल्याण रोड गणेश सुसायटी निशान्त एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी द्वारा संचालित स्वामी विवेकानंद हिंदी इंग्लिश हाई स्कूल एंड जुनियर कालेज के प्रांगण में नवरात्रि के शुभ अवसर पर गरबा का आयोजन किया गया। स्कूल व कालेज के मुख्य अध्यापक ताथा टीचर्स की टीम व छात्राओं ने पूजा अर्चना के बाद गरबा नृत्य किया।

भिवंडी कल्याण रोड गणेश सुसायटी स्थिति स्वामी विवेकानंद हिंदी इंग्लिश हाई स्कूल द्वारा नवरात्रि के शुभ अवसर पर गरबा का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम स्कूल के मुख्य अध्यापक एल यू पाल द्वारा पूजा अर्चना कर देवी को फूल माला डालकरर याद किया इसके बाद छात्र और छात्राओं ने गरबा की शानदार प्रस्तुति करके माता की आराधना एवं भक्ति की एवं कई तरह के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। स्कूल के स्टाफ ने कार्यक्रम में आए छात्र छात्राओं को नवरात्रि पर्व की बधाइयां दी।
