अब्दुल गनी खान
भिवंडी । चुनाव अधिकारी द्वारा विधानसभा चुनाव के बारे में पत्रकार परिषद में जानकारी देते हुये बताया कि 137 भिवंडी पूर्व विधानसभा क्षेत्र में कुल 3,70,045 मतदाता हैं। इनमें पुरुष मतदाता 213569 हैं जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 156289 तृतीय पंथी मतदाता 187, विदेशी नागरिक 02, सर्विस मतदाता 14, दिव्यांग मतदाता 1557 और 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता 691 हैं । 137 भिवंडी पूर्व विधानसभा क्षेत्र के चुनाव अधिकारी अमित सानप ने बताया कि मतदान केंद्र पर मतदाताओं को सभी प्रकार की बुनियादी सुविधाएँ प्रदान की जाएंगी ।

विधानसभा चुनाव की पृष्ठभूमि में प्रारंभिक तैयारियों की समीक्षा को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया । उस वक्त चुनाव निर्णय अधिकारी सनप प्रेस से बातचीत करते हुए बोल रहे थे ।
चुनाव रिटर्निंग अधिकारी अमित सानप ने आगे कहा कि इस निर्वाचन क्षेत्र में कुल 84 मतदान केंद्रों में से 328 मतदान केंद्रों और सात अतिरिक्त मतदान केंद्रों सहित कुल 335 मतदान केंद्र हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में कुल मतदान प्रतिशत 46.94 प्रतिशत, विधानसभा 2019 में 47 प्रतिशत और लोकसभा 2024 में 49.69 प्रतिशत रहा । मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक कर मतदान का प्रतिशत बढ़ाने का प्रयास किया जायेगा । 85 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के लिए घर पर मतदान की सुविधा प्रदान की जाएगी । इसके लिए उन्हें एप के माध्यम से पंजीकरण कराना होगा । विशेष मतदाता, सैन्य मतदाता, चुनाव ड्यूटी पर मतदाता, ऐसे मतदाता जो 12डी के अनुसार मतदान के लिए वास्तविक मतदान केंद्र पर उपस्थित नहीं हो सकते, उन्हें घर से मतदान की सुविधा प्रदान की जाएगी । चुनाव संबंधी विभिन्न ऐप तैयार किए गए हैं और सीवीजीआईएल ऐप सभी मतदाताओं के लिए है । इसके माध्यम से नागरिक अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं । इन शिकायतों का निवारण 100 मिनट के भीतर किया जा सकेगा और शिकायत करने वाले नागरिक का नाम गोपनीय रखा जाएगा । केवाईसी एप के माध्यम से उम्मीदवार की आपराधिक पृष्ठभूमि, संपत्ति आदि की जानकारी नागरिकों को उपलब्ध कराई जाएगी । इस विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है । इसलिए किसी भी प्रत्याशी को चुनाव प्रचार के लिए सभी प्रकार की अनुमति लेनी होगी । बिना अनुमति के किसी भी प्रकार की कोई भी प्रचार सामग्री प्रकाशित या प्रचारित नहीं की जा सकती । चुनाव कार्य के लिए टोल फ्री नंबर 1800 233 1114 लैंड लाइन नंबर। 02522-230200 दिया गया है। चयन समिति एफएसटी, एसएसटी, वीएसटी पथक का गठन किया गया है । यह टीम 24 घंटे काम करेगी । इस निर्वाचन क्षेत्र में कोई भी संवेदनशील मतदान केंद्र नहीं है । 50 फीसदी मतदान केंद्रों को वेबकास्ट किया जाएगा । निर्वाचन निर्णय अधिकारी अमित सनप ने बताया कि मतदान केंद्र पर पर्याप्त छाया मंडप, कुर्सियां, पेयजल सुविधा, मतदाताओं को लाने-ले जाने के लिए वाहन सहित दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था की जाएगी ।