भिवंडी । भिवंडी के अंजूरफाटा स्थित मानसी गडा महाविद्यालय के शांति चंदन आडोटोरियम हाल में अखिल भारत गुजरात समाज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित वासन भाई अहिर का यादव समाज भिवंडी द्वारा स्वागत किया गया ।

बतादें कि वासन भाई अहिर की राजनीतिक शुरुआत ग्राम पंचायत चुनाव से शुरू हुयी थी और करीब 30 वर्षों से गुजरात के भुज और अंजार विधानसभा से विधायक होने के साथ गुजरात सरकार में राज्यमंत्री भी रह चुके हैं । वहीं वासन भाई अहिर सामाजिक कार्यों के चलते यादवों के साथ अन्य समाज के हितैषी माने जाते हैं । पूर्व मंत्री वासन भाई अहिर के भिवंडी आगमन की खबर सुनकर यादव समाज भिवंडी के लोगों ने जाकर शाल श्री मद्भागवत गीता , श्रीफल देकर स्वागत किया । इस अवसर पर यादव समाज भिवंडी के अध्यक्ष डाक्टर एन एल यादव , कोषाध्यक्ष विजय बहादुर यादव , भाजपा भिवंडी जिला प्रचार प्रमुख पी डी यादव , उत्तर भारतीय मोर्चा भिवंडी जिलाध्यक्ष मंगेश यादव , उत्तर भारतीय मोर्चा के महासचिव रामनारायण सोनी , आचार्य सूरजपाल यादव आदि लोग उपस्थित थे ।