
पत्रकार बंधुओं के सम्मान, स्वाभिमान, सुरक्षा और सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहे है पवन सिंह
सुरेश महराज प्रतापगढ़
प्रतापगढ़ प्रेस क्लब चुनाव में अध्यक्ष पद प्रत्याशी पवन सिंह जिले की पत्रकारिता में एक उम्मीद बनकर उभरे हैं पत्रकारों के सम्मान, स्वाभिमान और सहयोग को लेकर हमेशा तत्पर रहने वाले पवन सिंह ने अब बतौर प्रतापगढ़ प्रेस क्लब अध्यक्ष पत्रकार बंधुओं की सेवा करने का मन बना लिया है, पत्रकार हित सर्वोपरि वाक्य को पत्रकारिता जीवन का मूल मंत्र मान चुके पवन सिंह को जिले के अलग-अलग तहसील और ब्लाक से चुनाव लड़ने के लिए पत्रकार बंधुओं ने प्रेरित किया और कहा कि आप जैसे पत्रकार जो हमेशा पत्रकार बंधुओं के सम्मान, स्वाभिमान, सुरक्षा और सहयोग को लेकर तत्पर रहें हैं उन्हें जिले के पत्रकार बंधुओं के नेतृत्व के लिए आगे आना चाहिए/ पत्रकार बंधुओं के हितों से जुड़ी कई योजनाएं पवन सिंह ने बनाई है जिसमें पत्रकार बंधुओं का बीमा और सुख दुख की घड़ी में सहयोग सबसे अहम है, इसलिए तो लोग कह रहे हैं कि जिले की पत्रकारिता का यह पवन न तो आंधी है न तूफान है बल्कि वह शीतल पवन है जिसकी शीतलता के कायल जिले के स्वाभिमानी पत्रकार हैं, इसीलिए तो पवन सिंह की पवन चल पड़ी है
