
सुरेश महराज प्रतापगढ़ मान्धाता
बरिस्ता – ग्राम सभा बरिस्ता के त्रिलोकी पुर पुरवा स्थित बजरंग धाम पर प्रतिदिन सुबह-शाम महिला पुरुष पूजा पाठ करने आते हैं शाम को महिलाएं दीपदान करने के लिए आती है दीपदान करने आइ एक महिला के एक कान के सोने का टप मंदिर आने जाने के दौरान कहीं गिर गया और उस महिला को इसका तनिक भी आभास नहीं हुआ, महिला घर पहुंची खाना बनाया, भोजन करने के बाद रात नौ बजे अचानक कान पर हाथ फिराई तो एक कान में सोने का टप नहीं था महिला बहुत परेशान घर, आसपास ढूंढने के बाद मंदिर पहुंचने वाले रास्ते पर रात नौ बजे मोबाइल की लाईट लेकर टप ढूंढना शुरू किया, रास्ते में कई बार ढूंढने के बाद महिला परेशान थी टप ढूंढते ढूंढते वह महिला हनुमान जी से टप के लिए प्रार्थना भी करती जा रही थी काफ़ी ढूंढने के बाद महिला रात नौ बजे मंदिर की चौखट पर पहुंची, जहां पर एक चमत्कार जैसा दिखाई दिया घंटों से जिस टप को महिला घर से लेकर रास्ते में ढूंढ रही थी वह टप बजरंग धाम के चौखट पर सुरक्षित पड़ा था, यह किसी चमत्कार से कम नहीं था, टप पाकर महिला खुश हुई लेकिन यह बजरंग धाम पर होने वाली एक चमत्कारिक घटना है
