रईस हाई स्कूल के वार्षिक खेल कूद स्पर्धा का रंगा रंग शुभारम्भ

भिवंडी


भिवंडी ;विद्यार्थियों ने खेल कूद का बहुत शानदार प्रदर्शन किया है। छात्रों के सराहनीय प्रदर्शन से मैं बहुत प्रभावित हुआ हूँ.मुझे मेरा बचपन याद आ गया।छात्रों के प्रदर्शन की जितनी सराहना की जाय कम है। उक्त शब्दों का उदगार रईस हाई स्कूल एंड जूनियर कालेज के वार्षिक खेल कूद स्पर्धा के रंगा रंग उद्घाटन के मुख्य अतिथि पूर्व डायरेक्टर, अकाउंट एन्ड ट्रेजरी महाराष्ट्र शासन,सादिक कादरी ने अपने भाषण के दोरान व्यक्त किया।ग्रीन,यलो,ब्लू और रेड हॉउस के दरम्यान होने वाले मुकाबलों  में विशेष अतिथि के रूप में इंजीनियर मोहसिन अब्दुल अजीज जाटू उपस्थित थे। इनके आलावा के.एम.ई .सोसायटी के अध्यक्ष अलमाज फकीह, उपाध्यक्ष एडवोकेट यासीन मोमिन, सचिव दानियाल काजी, कोषाध्यक्ष फहद बुबेरे,रईस हाई स्कूल के चेयरमैन यासर तातली,स्पोर्ट्स कमेटी चेयरमैन दानिश मदू,इंजीनियर दुर्राज कामनकर सहित सोसायटी के अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य तथा शहर के खेल प्रेमी,अभिभावक,प्रधानाचार्य,अध्यापक एवं भारी संख्या में छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थीं। रईस हाई स्कूल एंड जूनियर कालेज के  प्रधानाचार्य जियाउर्रहमान अंसारी ने अतिथियों का परिचय प्रस्तुत किया तथा पुष्प गुच्छ से अतिथियों का स्वागत किया।  अतिथियों के हाथों विद्यालय का ध्वजारोहण, कबूतर की परवाज,आसमान में गुब्बारे छोड़ने के बाद मशाल प्रज्वलित की गयी जिसे लेकर  छात्रों ने मैदान का चक्कर लगाकर खेल कूद स्पर्धा का शुभारंभ किया। छात्रों ने पंगारकर सर के मार्गदर्शन में मार्चपास्ट के जरिये मेहमानों को सलामी पेश की।इकरा शेख और अख्तर मोमिन के मार्गदर्शन में जूनियर कालेज की छात्राओ ने सेल्फ डिफेंस और जिमनास्टिक का सराहनीय प्रदर्शन तथा मुसैयब सर के निर्देशन में टैबलो(हम हैं चैम्पियन)प्रस्तुत किया। तदोपरांत हाई स्कूल एंड जूनियर कॉलेज के छात्रों ने पी.टी,हरडिल रेस, पिरामिड और मार्शल आर्ट,रस्सा कशी, आदि प्रस्तुत करके उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।उपस्थित लोगों ने तालियाँ बजा कर छात्रों का मनोबल बढाया।छठी कक्षा के छात्र शेख मोहम्मद सादिक ने छात्रों को इमानदाराना तरीके से खेल की परम्परा को कायम रखने की शपथ दिलाई।प्रधानाचार्य ज़ियाउर्रहमान अंसारी सहित सभी मेहमानों ने अपने संबोधन में छात्रों के प्रदर्शन को सराहा तथा छात्रों एवं उनका मार्गदर्शन करने वाले अध्यापकों को बधाई दी।समारोह का संचालन एवं आभार प्रदर्शन सहायक मुख्यध्यापक मुखलिस मदू ने किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में जाकिरअंसारी,अब्दुल लतीफ़ पंगारकर,एजाज़ हाश्मी मुसैयब मोमिन, शाकिरशेख, शाह आयशा एवं सम्पूर्ण स्टाफ का सहयोग शामिल रहा।अंसारी सुमबुल द्वारा राष्ट्र गान पढ़ने के साथ समारोह सम्पन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *