भिवंडी (संवाददाता)भिवंडी में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों की तैयारी को लेकर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) गुट की द्वारा चिंतन बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में भिवंडी लोकसभा संपर्क प्रमुख साईनाथ तारे ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में ईवीएम के माध्यम से तकनीकी जीत हासिल की गई है, लेकिन जनता के दिलों में जीत शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की ही हुई है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि हताश होने के बजाय आगामी जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव में पूरी ताकत से मैदान में उतरें और भगवा लहराएं। बैठक का आयोजन भिवंडी जिला मध्यवर्ती कार्यालय कक्ष में किया गया। इस अवसर पर उपनेता व जिला ग्रामीण प्रमुख विश्वास थले, उपनेता ज्योति ठाकरे, सहसंपर्क प्रमुख सोन्या पाटिल, तालुका प्रमुख कुन्दन पाटिल, भिवंडी ग्रामीण विधानसभा प्रमुख महादेव घाटल, जिला उपप्रमुख कृष्णा वाकडे, इरफान भूरे, तुलशीराम पाटिल, जिला सचिव जय भगत, महिला उपजिला संयोजिका कविता भगत,तालुका महिला संघटक फशिताई पाटील, ग्रामीण विधानसभा संघटक हनुमान पाटील, तालुका सचिव दीपक पाटील सहित कई अन्य पदाधिकारी, महिला संगठन व युवासेना के कार्यकर्ता मौजूद थे। स्थानीय चुनावों की तैयारी पर जोर देते हुए बैठक में उपनेता विश्वास थले ने कहा कि जिला परिषद और पंचायत समिति के संभावित उम्मीदवारों का चयन करने के लिए गट और गणवार समीक्षा बैठकें आयोजित की जाएंगी। उन्होंने सभी पदाधिकारियों और संभावित उम्मीदवारों से मतदाता सूचियों का गहराई से अध्ययन करने और बूथ प्रमुखों के शाखा प्रमुख व कार्यकर्ताओं के माध्यम से जनसंपर्क बढ़ाने पर जोर दिया। बैठक में उप तालुका प्रमुख और विभाग प्रमुखों ने भी अपनी महत्वपूर्ण राय और सुझाव को साझा करते हुए मार्गदर्शन दिए।
