हरियाणा के झज्जर मे 23 वर्ष पहले हुई पिता की हत्या का बदला लेने के लिए एक युवक ने तिहाड़ जेल से रिहा होते ही दो लोगों पर तड़ातड गोलियां बरसा दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और हालत गंभीर बताई जा रही है। आरोपी युवक अनूप की उम्र इस समय 25 वर्ष है। जब वह सिर्फ़ 2 साल का था तब उसके पिता महावीर की हत्या हो गई थी। हत्या उसी की माँ ने अपने 2 दोस्तों संग मिलकर की थी। माँ को 20 साल की सजा हो गई थी। अनूप जवान हुआ तो पिता के कातिलो को ठिकाने लगाने के लिए कई बार हमला किया मगर नाकाम रहा। इसी मामले में अनूप जेल गया। जेल से आते ही अनूप दोनो पर फायरिंग कर दी जिससे दोनों घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
