पेपर कप में चाय बेचने वालों की खैर नहीं,शहर भर में हो रही छापेमारी,

भिवंडी

भिवंडी मनपा प्रशासन द्वारा प्रतिबंधित प्लास्टिक के बाद अब पेपर कप रडार पर आ गया है। जिसके लिए जोरदार धरपकड़ शुरू की गई है। शहर के कई इलाकों में छापामार कर प्रशासन द्वारा बड़े पैमाने पर पेपर कप पकड़ा जा चुका है। जिसे लेकर पेपर कप बेचने व इसका इस्तेमाल करने वालों में हड़कंप मच गया है।
मालूम हो कि भिवंडी मनपा क्षेत्र में बड़ी संख्या में चाय दुकाने व होटल संचालित हैं। जहां पर कोविड के दौरान से ग्राहकों को पेपर कप से चाय, कॉफी आदि पेय पदार्थ परोसे जा रहे हैं। हालांकि सरकार ने ऐसे पेय पदार्थों के लिए पेपर कप या गिलास के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है जिसे संज्ञान लेते हुए मनपा आयुक्त अजय वैद्य ने पेपर कप के खिलाफ अभियान शुरू करते हुए शहर के होटलों और टप्पेबाजों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके लिए आयुक्त ने पर्यावरण विभाग प्रमुख सुदाम जाधव के नेतृत्व में दो टीम का गठन किया है। जो शहरभर में रोजाना छापामारी कर पेपर कप के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है। सुदाम जाधव ने बताया कि देश और प्रदेश में कैंसर जैसी बीमारियों का कारण बन रहे कागज के चाय के कप पर सरकार ने प्रतिबंध के आदेश जारी कर दिए हैं।भिवंडी मजदूर बाहुल्य शहर होने के कारण यहां पर यूज एंड थ्रो की तर्ज पर कागज से बने चाय के कप का उपयोग अधिक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पेपर टी कप बनाने में बीपीए नामक रसायन का उपयोग किया जाता है। जब कागज के कप में गर्म चाय डाली जाती है तो कप के अंदर मौजूद सूक्ष्म प्लास्टिक के कण पिघल जाते हैं और चाय पीते समय प्लास्टिक के कण पेट में चले जाते हैं। जिससे कैंसर जैसी बीमारी हो सकती है। इसलिए पेपर कप के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस पर संज्ञान लेते हुए भिवंडी मनपा आयुक्त अजय वैद्य ने शहर में कागज के कप से चाय बेचने वाले होटल व अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। जिसके तहत इसी के तहत शहर के कासारअली इलाके में स्थित रेशमा होटल और अन्य होटलों के खिलाफ कार्रवाई की गई। मनपा आयुक्त अजय वैद्य ने शहरवासियों से कागज के कप का इस्तेमाल करने से बचने की अपील की है।

********************************

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *