Abdul Gani Khan
भिवंडी – भिवंडी में इन दिनों वाहन चोरी की वारदात में वृद्धि होने से गाड़ी चालकों में भय का माहौल है । शहर के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में रोज वाहन मोटर चोरी की कई शिकायतें दर्ज की जाती है लेकिन चोरों तक पहुंचने में पुलिस असफल साबित हो रही हैं। जुमेरात की रात्रि नवीबस्ती इलाके से होंडा कंपनी की मोटर साइकिल चोरी होने की घटना सामने आई है। जिसकी शिकायत भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई है।
पुलिस के मुताबिक़ देसिंगराजन राजैया नादर, उम्र 55 वर्षीय उर्दू स्कूल के पास, नवीवस्ती ने जुमेरात की रात नौ बजे अपनी होंडा कंपनी की एविएटर मोटर साइकिल क्रमांक MH 04 एफ टी 5054 जिसकी कीमत 30,000/- रुपए अंकी गई है घर के बाजू में पार्क की थी लेकिन दूसरे दिन सुबह साढ़े चार बजे उन्होंने देखा तो गाड़ी वहां से गायब थी, जिसके बाद उन्होंने मोटर साइकिल की तलाश शुरू कर दी लेकिन काफी तलाश के बावजूद जब गाड़ी का कहीं पता नही चला तो उन्हें आभास हो गया की गाड़ी चोरी हो गाई है। जिस के उन्होंने भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन में मोटर साइकिल चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई है। देसिंगराजन राजैया नादर की शिकायत पर भिवंडी शहर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ एफआईआर नंबर 179/2025 भारतीय न्याय संहिता धारा 303(2) के तहत मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है। इस मामले की जांच पुलिस पोना पाटील कर रहे है।
