Abdul Gani Khan
भिवंडी उत्तम निट्स फैक्ट्री (गारमेंट कारखाना राजलक्ष्मी कॉम्प्लेक्स, काल्हेर स्थित 07/02/2025 को पांच से साढ़े छे बजे के बीच अज्ञात व्यक्ति घुस कर हजारों का कपड़ा फाबरिक कार्टिंग का माल उठा ले गया।नारपोली पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार अमीत शांतिलाल शाह व्यवसाय (गारमेंट फैक्ट्री) ने शिकायत की है की उनके कारखाने से लगभग 25,000/- रुपये किमत के कपड़े और कपड़ा काटने का समान चोरी हो गया है जिसकी शिकायत नारपोली पुलिस ने अज्ञात पर केस दर्ज कर लिया है ।
नारपोली पुलिस स्टेशन में गुनाह रजि.संख्या 263/2025, धारा भारतीय न्याय संहिता 303(2) के अनुसार मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई पोहवा पाटिल कर रहे हैं।
