अब्दुल गनी खान
भिवंडी गैबी नगर अपना मेडिकल के सामने कसवा मोटर्स शो रूम का उद्घाटन वक्फ कौंसिल चेयरमैन वसीम खान के शूभ हाथों संपन्न हुआ।

मालूम हो कि गैबी नगर स्थित अपना मेडिकल के सामने कसवा मोटर्स मल्टी ब्रांड 2 अंड 4 व्हीलर शो रूम का उद्घाटन वक्फ कौंसिल चेयरमैन वा अजमेर शरीफ दरगाह कमेटी मेंबर तथा भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा मुंबई अध्यक्ष वसीम खान के हाथों संपन्न हुआ श्री खान के आगमन पर जोरदार स्वागत किया गया, उक्त उद्घाटन समारोह में भाजपा सचिव महाराष्ट्र प्रदेश नज़ीर मंसूरी सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे आये हुए मेहमानों का स्वागत शो रूम के मालिक इकबाल मोमिन ने गुलदस्ता देकर शाल ओढ़ाकर किया।