अब्दुल गनी खान
भिवंडी: वाजा मोहल्ला क्षेत्र में एक 26 वर्षीय महिला को दहेज की मांग को लेकर शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर उसके पति सहित पांच लोगों के खिलाफ भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।
फिर्यादी का आरोप है कि उसके पति रैय्यान रियाज मोमीन और उसके परिवारजनों ने आपसी संगनमत से दहेज के लिए उसे लगातार गालियां दीं, धमकाया और हाथ से मारपीट कर मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया। यह अत्याचार अक्टूबर 2024 से लेकर जुलाई 2025 तक चला।
इस संबंध में भा. न्याय संहिता की धारा 85, 115(2), 352, 351(2) तथा दहेज प्रतिबंध अधिनियम की धारा 3 और 4 के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। मामले की जांच महिला सहायक पुलिस निरीक्षक जयश्री अनवणे कर रही हैं।
