मुसलाधार बारिश से मान्धाता बाजार जलमग्न

उत्तर प्रदेश

          कोतवाली मान्धाता पानी पानी
https://youtube.com/shorts/o3GfHQ0C3W8?si=I7Dc6SxKzOukWgOw
सुरेश महाराज प्रतापगढ़
मान्धाता – रात से लगातार हो रही मुसलाधार बारिश से मान्धाता बाजार के कई घरों और दुकानों में पानी भर गया है सड़क पर पानी ही पानी नजर आ रहा है कोतवाली मान्धाता के सामने से जनहित अस्पताल तक सड़क पर एक से डेढ़ फीट पानी भर गया है

कोतवाली मान्धाता में जलजमाव से पुलिस वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है गाजीपुर नहर पटरी भट पुरवा में पेड़ गिरने से आवागमन बाधित हो गया है गाजीपुर पर्वतपुर मार्ग पूरे वीरराम में सड़क पर जलजमाव है और पानी तेज गति से बह रहा है पर्वतपुर धरम पुर सड़क पर पानी भरने से आवागमन बाधित है त्रिलोकी पुर पुरवा के लोगों के लिए समस्या हो गयी है चारो तरफ पानी भरने से बाहर निकलने का रास्ता बंद हो गया है त्रिलोकी पुर बाग में पानी भरा हुआ है बरियार पुर सरोज बस्ती में इंटर लॉकिंग पर पानी भरा हुआ है, लोग परेशान हैं, नाली की साफ-सफाई न होने और तालाब पर अवैध कब्जे से बारिश के पानी की निकासी लगभग ठप्प पड़ गयी है मान्धाता बाजार में नाली और नाले की साफ-सफाई न होने से जलजमाव से परेशानी हुई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *