भिवंडी शहर के फ्लाईओवर एक बार फिर से मौत का जाल साबित हुए। बुधवार शाम करीब साढ़े पांच बजे शांतीनगर पुलिस थाना क्षेत्र स्थित स्व.बालासाहेब ठाकरे फ्लाईओवर पर हुए भीषण सड़क हादसे में 35 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान अंजूर गांव निवासी भावोजी राहुल दादाराम तरे के रूप में हुई है, जो अपनी मोटरसाइकिल से भिवंडी से घर लौट रहे थे। पुलिस के मुताबिक, मिल्लत नगर निवासी अब्दुल्ला इलियास अंसारी अपनी होंडा सिटी कार (एमएच 43 एएफ 1601) तेज रफ्तार और लापरवाही से चला रहा था। अचानक नियंत्रण खोने पर उसकी कार सामने से आ रही महिंद्रा कार (एमएच 48 बीएच 8198) से जोरदार टकरा गई।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पीछे से आ रहे भावोजी तरे अपनी बाइक सहित कार से भिड़कर पुल से नीचे जा गिरे। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, कार चालक अब्दुल्ला अंसारी गंभीर रूप से घायल है और महिंद्रा कार चालक महेंद्र आबा पष्टे को भी चोटें आई हैं। दोनों घायलों का इलाज भिवंडी के निजी अस्पताल में चल रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कोई पहला हादसा नहीं है। पिछले पांच वर्षों में भिवंडी के विभिन्न फ्लाईओवर से दर्जन भर लोग नीचे गिरकर अपनी जान गंवा चुके हैं। बावजूद इसके, पालिका प्रशासन और यातायात विभाग सुरक्षा उपायों को लेकर चुप्पी साधे हुए है।

निवासियों का आरोप है कि अन्य शहरों की तरह यहां भी फ्लाईओवर की दीवारों पर सुरक्षा के लिए लोहे की चादर लगाने की मांग सालों से की जा रही है। लेकिन हर बार सिर्फ मरम्मत और डामरीकरण का काम कर खानापूर्ति कर दी जाती है। लगातार ऊँची होती सड़क के मुकाबले अब सुरक्षा दीवार और छोटी दिखाई देने लगी है, जिससे खतरा और बढ़ गया है। फिलहाल शांतीनगर पुलिस ने होंडा सिटी कार चालक अब्दुल्ला इलियास अंसारी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 106(1), 125(अ), 125(ब), 281 और मोटर वाहन अधिनियम की धारा 184 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है,स्थानीय नागरिकों ने हादसे पर गहरा आक्रोश जताते हुए चेतावनी दी है कि अगर समय रहते सुरक्षा दीवारों को मजबूत नहीं किया गया, तो भिवंडी के फ्लाईओवर और भी कई निर्दोषों की जान ले सकते हैं।