अब्दुल गनी खान (ठाणे)
ठाणे: गणेशोत्सव की खुशियां मातम में बदल गईं जब मुंबई-नाशिक महामार्ग पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में पिता और बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना भिवंडी तालुका के डोहळे गांव की हद में साई लॉजिस्टिक के सामने घटी।
मृतकों की पहचान राजेश अधिकारी (39) और उनकी बेटी वेदिका अधिकारी (11), निवासी सरळांबे, तहसील शहापुर, के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, राजेश अधिकारी अपनी बेटी को लेकर शुक्रवार दोपहर भिवंडी तालुका के सापे गांव में रिश्तेदारों के यहां गणपति दर्शन के लिए आए थे। दर्शन के बाद शाम के समय दोनों दुपहिया वाहन से सरळांबे स्थित घर लौट रहे थे।
इसी दौरान डोहळे गांव के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाप-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की मदद से पडघा पुलिस ने शवों को पडघा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मामले की जांच पडघा पुलिस द्वारा की जा रही है।
इस हादसे के बाद शहापुर तालुका के सरळांबे गांव में गणेशोत्सव के दौरान शोक की लहर दौड़ गई है। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जितेंद्र ठाकुर ने बताया कि ट्रक और चालक के संबंध में जांच जारी है।