भिवंडी में ईद मिलादुन्नबी पर 1500 बच्चों को ईदी और तोहफ़े वितरित

भिवंडी

भिवंडी। अब्दुल गनी खान
सुन्नी जामा मस्जिद कोटरगेट में शुक्रवार की नमाज़ के बाद जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की सदारत क़ाज़ी-ए-शहर हज़रत अल्लामा मुफ़्ती मुबश्शिर रज़ा अज़हर मिसबाही ने की।

मस्जिद के मैनेजिंग ट्रस्टी मोहम्मद नसीम रज़ा ने कार्यक्रम की शुरुआत में बच्चों को अच्छे आचरण और दीन से जुड़ी नसीहत दी। इसके बाद मुफ़्ती साहब के हाथों से तकरीबन 1500 बच्चों को ईदी और तोहफ़े वितरित किए गए।

इस अवसर पर मौलाना राहत हुसैन ने कहा कि पैग़ंबर-ए-इस्लाम बच्चों से अत्यधिक मोहब्बत फरमाते थे और उनकी विलादत की खुशी में बच्चों को ईदी और तोहफ़े देना उनकी सुन्नत और मोहब्बत की बेहतरीन मिसाल है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह नेक अमल क़यामत के दिन शफ़ाअत का ज़रिया बनेगा।

कार्यक्रम में मुफ़्ती मुबश्शिर रज़ा, मौलाना राहत हुसैन, नसीम मोमिन, एजाज़ शेख, हाजी मोजम्मिल, रैयान मोमिन, अब्दुस्समद अंसारी, समीर शेख, निहाल, अली और मुख़्तार सहित कई जिम्मेदारान मौजूद रहे।

कार्यक्रम के अंत में बच्चों ने खुशी जताते हुए मस्जिद पदाधिकारियों और आयोजकों का तहेदिल से आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *