अब्दुल गनी खान भिवंडी
शहर के आनंद होटल के पास एक युवक पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल करने का मामला सामने आया है। घटना 5 सितंबर 2025 की दोपहर 2:30 बजे की बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, अश्पाक अब्दुल गनी शेख (26), निवासी शास्त्रीनगर कल्याण रोड, मस्जिद में नमाज पढ़कर घर लौट रहा था। इसी दौरान आरोपी गुफरान कुरेशी (30) अपने तीन साथियों के साथ वहां पहुंचा और पीड़ित को रोककर गाली-गलौज करते हुए थप्पड़ और घूंसों से मारपीट की। गुफरान ने अश्पाक पर उसके भाई को मारने का आरोप लगाते हुए कहा, “आज मैं तुझे मार रहा हूँ।”
पीड़ित के इनकार करने के बावजूद आरोपियों ने हमला जारी रखा। हमले में अश्पाक का जबड़ा टूट गया और उसे गंभीर चोटें आईं।
घटना की शिकायत पर भिवंडी शहर पुलिस ने गुन्हा रजि. क्र. 841/2025 भा.न्या.सं. की धारा 352, 117(2), 115(2), 3(5) के तहत मामला दर्ज किया है। जांच का जिम्मा उपनिरीक्षक वाघचौरे को सौंपा गया है। आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।