नई दिल्ली। देश-दुनिया और राज्यों में दिनभर की हलचल के बीच आपके लिए लेकर आए हैं अब तक की 18 बड़ी खबरें, जो सीधे तौर पर आम जनता से जुड़ी हैं
1. PM मोदी का मन की बात का 128वां एपिसोड प्रसारित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ में देशवासियों से नए साल की खरीदारी में वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने की अपील की। साथ ही कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी मिलने को शानदार अवसर बताया।
2. नवंबर की उपलब्धियों का जिक्र
पीएम ने कहा कि नवंबर महीना संविधान दिवस समारोह, वंदे भारत संचलन और राम मंदिर पर धर्म ध्वज आरोहण जैसी प्रेरणादायी घटनाओं का साक्षी रहा। कुरुक्षेत्र स्थित ज्योतिसर में पांचजन्य स्मारक लोकार्पण का भी उल्लेख किया।
3. जामनगर के राजा दिग्विजयसिंहजी को याद किया
पीएम ने दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान यहूदी बच्चों की रक्षा करने वाले दिवंगत राजा दिग्विजयसिंहजी जडेजा के मानवता के संदेश को नमन किया।
4. स्पोर्ट्स में भारत का प्रदर्शन ‘सुपरहिट’
महिला वर्ल्ड कप, बधिर ओलंपिक, कबड्डी वर्ल्ड कप और वर्ल्ड बॉक्सिंग में 20 पदक सहित कई उपलब्धियों पर पीएम ने खिलाड़ियों को बधाई दी। ब्लाइंड महिला टीम के वर्ल्ड कप जीतने को खास प्रेरणा करार दिया।
राजनीति और संसद
5. SIR की डेडलाइन 7 दिन बढ़ी
12 राज्यों में वोटर वेरिफिकेशन की प्रक्रिया अब 11 दिसंबर तक चलेगी। फाइनल मतदाता सूची 14 फरवरी 2026 को जारी होगी।
6-8. शीतकालीन सत्र को लेकर राजनीतिक हलचल तेज
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा—“सत्र में शांतिपूर्ण और सार्थक चर्चा की उम्मीद।”
साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया—“मैं चुनाव आयोग का प्रवक्ता नहीं।”.
9. SP की चेतावनी
समाजवादी पार्टी ने कहा कि SIR पर चर्चा न हुई तो संसद नहीं चलने देंगे।
10. नेशनल हेराल्ड मामला फिर गरमाया
कांग्रेस ने सोनिया-राहुल के खिलाफ FIR को ‘बदले की सियासत’ करार दिया।
दिल्ली-NCR और राज्यों की खबरें
11. एमसीडी उपचुनाव
3:30 बजे तक 31.13% मतदान।
चांदनी महल में सर्वाधिक 41% और ग्रेटर कैलाश में सबसे कम 20% मतदान दर्ज।
12. बांग्लादेश सीमा पर सुरक्षा मजबूत
बीएसएफ ने केंद्र को नई डिजाइन की फेंसिंग लगाने का प्रस्ताव भेजा।
13. कर्नाटक की सियासत में तनाव
CM सिद्दारमैया और उपमुख्यमंत्री शिवकुमार के बीच कुर्सी विवाद पर शिवकुमार बोले—
“मैं पीछे से वार नहीं करता, अकेले दिल्ली गया था।”
14. दिल्ली कार ब्लास्ट केस
रामपुर कनेक्शन सामने आने के बाद एनआईए ने कई ठिकानों पर दबिश तेज की। दो मौलवी गिरफ्तार।
15. चक्रवात ‘दित्वाह’ का खतरा
तमिलनाडु के तट से केवल 70 किमी दूर, कई जिलों में रेड अलर्ट, तेज बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी।
खेल और अर्थव्यवस्था
16. रोहित शर्मा का रिकॉर्ड
वनडे में सबसे ज्यादा छक्कों के मामले में रोहित ने शाहिद अफरीदी को पीछे छोड़ा।
17 विराट कोहली ने लगाया अपना 52वां वनडे शतक, सचिन के टेस्ट शतकों (51) से आगे। भारत का स्कोर— 233/4।
18. बैंक हॉलिडे अपडेट
दिसंबर महीने में 18 दिन बैंक बंद रहेंगे।
4 रविवार, 2 दूसरे शनिवार के अलावा अलग-अलग राज्यों में 12 छुट्टियाँ निर्धारित।

