ढाई माह में खंडित किए गए 92 अवैध नल कनेक्शन,26 लोगों पर दर्ज हुआ पानी चोरी का केस
डाइंग,साइजिंग व रहवासी इमारतों में अवैध नल कनेक्शन लेकर किया जा रहा था पानी चोरी
जितेंद्र तिवारी/भिवंडी
रिपब्लिक रिपोर्ट
भिवंडी मनपा जलापूर्ति विभाग इन दिनों पानी चोरी रोकने के लिए एक्शन मुड़ में है। जिनके द्वारा अवैध तरीके से किए गए नल कनेक्शन खंडित करने की कार्रवाई जोरो से शुरू की गई है।पिछले ढाई महीने में जलापूर्ति विभाग ने अवैध तरीके से डाइंग व साइजिंग कंपनियों द्वारा लिए गए 92 नल कनेक्शन खंडित किया गया है।साथ ही बिना परमिशन नल कनेक्शनो द्वारा पानी चोरी कर मनपा के राजस्व को नुकसान पहुंचाने वाले 25 पानी चोरों पर केस दर्ज कराया गया है।जलापूर्ति विभाग का कहना है कि आगे भी मनपा द्वारा अवैध नल कनेक्शनो को खंडित करने की कार्रवाई आगे भी बदस्तूर जारी रहेगी।जिसे लेकर पानी चोरों व माफियाओं की नींदें उड़ गई है।

भिवंडी मनपा अंतर्गत आने वाले होटलो, सर्विस सेंटरों,कपड़ा डाइंगो,सायजिंग कंपनीयों के मालिको द्वारा मनपा की मुख्य जलापूर्ति के पाइप लाइन में छेद कर पेयजल चोरी किए जाने के करण शहर के कई क्षेत्रों में कम दाब के साथ ही कम मात्रा में पानी आता है।इस प्रकार की तमाम शिकायतें मनपा आयुक्त व प्रशासक आयुक्त अजय वैद्य को मिल रही थी।जिसे आयुक्त ने गंभीरता से लेते हुए जलापूर्ति विभाग के प्रभारी अभियंता संदीप पटनावर के नेतृत्व में पाइप लाइनों की सुरक्षा करने, पानी चोरी पर अंकुश लगाने के लिए 7 सदस्यों वाली एक टीम का गठन किया और पथक प्रमुख के रूप में क्लर्क विराज भोईर को जिम्मेदारी सौंपी गई है। उक्त पथक ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण 20 मार्च से 5 अप्रैल के बीच डाइंग,साइजिंग व रहवासी इमारतों में लिए गए 92 मोटी पानी की लाइन को खंडित कर अब तक 26 लोगो पर अपराधिक मामले दर्ज किए गए।जिसे लेकर पानी चोरों में हड़कंप मच गया है।उक्त जानकारी देते हुए जलापूर्ति विभाग के प्रभारी कार्यकारी अभियंता संदीप पटनावर ने बताया कि अवैध नल कनेक्शनों को खंडित करने की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
इन कंपनियों की पकड़ी गई पानी चोरी
अतुल साइजिंग डाइंग की 20 मार्च को 6 अनधिकृत नल कनेक्शन काटने के साथ डाइंग के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की गई है। इसी दिन बाबला कंपाउंड में राज सिंथेटिक डाइंग के 5 अनाधिकृत नल कनेक्शनों को खंडित किया गया व 3 अप्रैल को डाइंग के खिलाफ केस दर्ज किया गया।इसी तरह 28 मई को आसबीबी रोड पर स्थित रूंगटा साइजिंग के 2 अनाधिकृत नल कनेक्शन काटे गए, 29 मई को महाकाल डाइंग, शश्रीकार डाइंग, विवा डाइंग पर 2 अनाधिकृत नल कनेक्शन काटने की कार्रवाई की गई।साथ ही विवा फैब्रिक, नीलेश टेक्सटाइल, शोर्य ड्रीमवर्क्स, जैनम ग्रीन्स अपार्टमेंट के पास, शंकर डाइंग, कैलाश डाइंग में 23 अवैध नल कनेक्शन काटने की कार्रवाई की गई। जिसमें से शंकर डाइंग और कैलाश डाइस पर आपराधिक मामला दर्ज किया गया है।इसी तरह अतुल साइजिंग के लिए 31 मई को भारत कंपाउंड में बावड़ी से लिए गए 11 अनधिकृत नल कनेक्शन खंडित किए गए। एक जून को डोडिया डाइंग, दुर्गा डाइंग और नारपोली गांव के कुल 6 अनधिकृत नल कनेक्शन काटने की कार्रवाई की गई।इसके अलावा इसी तरह 6 जून को कनेरी इलाके में स्थित महेश डाइंग इंडस्ट्रीज के प्रबंधक सुरेश पटेल पर बिना परमिशन सड़क खोदकर सीवर और नाली से अनाधिकृत पाइप लाइन बिछाने का काम करने के कारण उन पर भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया गया है।मनपा की कार्रवाई से अवैध नल कनेक्शन द्वारा पानी चोरों में भय का माहौल है।