भिवंडी में पुलिस ने किया वाहन चोर का पर्दाफांस, चोरी की 2 ऑटो,6 बाइक बरामद।
रिपब्लिक रिपोर्ट भिवंडी (अब्दुल गनी खान)
भिवंडी की शांतिनगर पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले का पर्दाफांस करते हुए एक चोर को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस ने चोरी की 2 ऑटो रिक्शा व 6 बाइक बरामद किया है।जो भिवंडी और आस पास के शहरों से गाड़ियों की चोरी करने के साथ उसे कम किमत पर बेचा करता था। जब की एक साथी फरार है,इस आरोपी के पकड़े जाने से चोरी के अन्य मामलों के उजागर होने की संभावनाएं बढ़ गई है।

शांतिनगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विनायक गायकवाड़ ने बताया कि भिवंडी शहर व आसपास क्षेत्रों में इन दिनों वाहन चोरी की घटनाओं में जोरदार वृद्धि हुई है। जिसके मद्देनजर पुलिस उपायुक्त श्रीकांत परोपकारी ने शहर में दोपहिया वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने का आदेश दिया है।जिसके कारण शहर में पुलिस ने गस्त बढ़ा दी है।उन्होंने बताया कि इस बीच शांतिनगर पुलिस की जांच टीम को मुखबीर से सूचना मिली कि इस्तियाक अहमद अंसारी अपने एक साथी के साथ चोरी करने के उद्देश्य से आने वाला है।जिसके बाद पुलिस ने उसे खोजकर हिरासत में ले लिया। जिससे पूछताछ में पता चला कि वह भिवंडी और कोलशेवाडी पुलिस स्टेशन की हद से कुल 2 आटो रिक्शा और 6 बाईक चोरी किया है जिसे शान्ती नगर पुलिस ने बरामद कर लिया है जब की दूसरे साथी अपराधी को पुलिस जल्द गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है।