
रिपब्लिक रिपोर्ट भिवंडी
भिवंडी महानगर पालिका के हद में बड़े पैमाने पर प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक बैग का उपयोग किया जाता है।इसे रोकने के लिए मनपा आयुक्त अजय वैद्य ने पर्यावरण विभाग प्रमुख सुदाम जाधव के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया है ,सुदाम जाधव की टीम ने प्लास्टिक बैग बिक्री करने वाली एक दुकान पर छापामार कर 500 किलो प्रतिबंधित प्लास्टिक बैग जब्त कर दुकानदार पर कार्रवाई करते हुए 10 हजार रूपये का जुर्माना वसूल करने में सफलता हासिल की है।
मनपा द्वारा मिली जानकारी के अनुसार शहर के नजराना कंपाउंड इलाके में दुकानदार विनोद कुमार मगनलाल पसानी ने अपनी दुकान में बिक्री करने के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक थैलियों का बड़ा स्टॉक रखे होने की सूचना इस टीम को मिली थी। टीम के अधिकारी सोमनाथ सोष्टे, हनुमान म्हात्रे अन्य कर्मचारी के साथ दुकान में छापा मारकर भारी मात्रा में प्रतिबंधित प्लास्टिक बैग जब्त किया है। पालिका आयुक्त अजय वैद्य ने नागरिकों से अपील की है कि पर्यावरण के अनुकूल तरीके से गणेशोत्सव मनाऐ। इसके साथ साथ शहर के नागरिक,व्यापारीगण 120 माइक्रोन से अधिक प्लास्टिक वाले बैंग का उपयोग करें क्योंकि सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ भविष्य में महानगर पालिका द्वारा सख्त कार्रवाई की जायेगी।