भिवंडी के चुनावी सभा में ओवैसी ने किया अपने ही उम्मीदवार का अपमान,फैला पार्टी में असंतोष

भिवंडी



प्रत्याशी से न मिलाया हाथ न ही स्वीकार किया अभिवादन,वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

भिवंडी पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा में एआईएमआईएम के प्रमुख नेता ने स्टेज पर अपने ही उम्मीदवार का अपमान कर दिया।भरे मंच पर इस नेता ने न तो उम्मीदवार से हाथ मिलाया और न ही उनका माला पहना।जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।जिसे लेकर पार्टी में असंतोष फैल गया है और कार्यकर्ता इस बर्ताव के कारण दूसरे पार्टी की तरफ रुख अख्तियार करने में जुट गए है।
            भिवंडी पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में एआईएमआईएम ने पूर्व विधायक वारिश पठान को चुनाव मैदान में उतारा है।जिसके प्रचार के लिए शनिवार देर शाम एकता होटल मंगल बाज़ार में  प्रचार सभा का आयोजन किया गया था। जहां पर मुख्य वक्ता के रूप में पार्टी के प्रमुख नेता और तेलंगाना विधानसभा के विधायक अकबरूद्दीन ओवैसी उपस्थित थे।जिन्हे सुनने के लिए हजारों की तादात में मतदाता मौजूद थे।इस दौरान कार्यक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।जिसमे ओवैसी के सुरक्षा कर्मियों द्वारा मंच पर पार्टी के पदाधिकारी रबिंश मोमिन से दुर्व्यवहार कर उन्हें धक्का देकर मंच से उतारने की कोशिश करते हुए दिखाई दे रहे है । इसके अलावा, ओवैसी ने मंच पर खड़े उम्मीदवार वारिस पठान से न तो हाथ मिलाया और न ही उनका स्वागत को स्वीकार किया। ओवैसी ने सिर्फ “20 तारीख को पतंग उठाने” का जिक्र करते हुए अपनी बात खत्म की और चलते बने।घटनाओं ने सियासी हलचल को और बढ़ा दिया है।पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि जिस पार्टी के प्रमुख नेता की नजर में उम्मीदवार की न कोई इज्जत है न ही सामंजस्य दिखा,उसके कहने पर अब जनता अपने वोट को बर्बाद नहीं करेगी।ओवैसी के इस बर्ताव से चुनावी समीकरण बदल सकतौ हैं। मतदाताओं का कहना है कि  भिवंडी पश्चिम सीट पर एआईएमआईएम ने पैराशूट उम्मीदवार के रूप में वारिस पठान को उतारा है, जो मुस्लिम वोटर्स को साधने की फिराक में है। ऐसे में वारिस पठान की सभा का यह विवाद पार्टी के लिए नई चुनौती बन सकता है।एक समुदाय के मतदाताओं का कहना है कि उनके पास सपा के रूप में दूसरा विकल्प है और वे सोच समझकर सपा उम्मीदवार रियाज आजमी को अब भरपूर सहयोग करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *