नई दिल्ली. देश में घरेलू हिंसा में पतियों के जुल्म की दास्तां तो खूब सुर्खियां बनती हैं। और कसूरवार पती ही बनता है,वहीं यूएन के अध्ययन में पतियों पर हुए घरेलू हिंसा के चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। अध्ययन में कहा गया है कि दरअसल घरेलू हिंसा के तहत सबसे ज्यादा पति पीटे जाते हैं। श्रेणी में दूसरे नंबर पर यूके और भारत तीसरे नंबर पर है। अध्ययन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अध्ययन से पता चला है कि पतियों को मारने के लिए पत्नियां बेलन, बेल्ट, जूते,दांत काटना,बाल नोचना व किचन के अन्य सामानों का इस्तेमाल करती हैं।
संरक्षित करने की जरूरत
टि्वटर पर एक यूजर ने लिखा कि इसके पीछ कड़वा सच है कि समाज पुरुषों के साथ होने वाले जुल्मों के प्रति उदासीन रहता है, आवाज नहीं उठाता। वहीं दूसरे ने लिखा देश में पुरुषों को इस तरह के जुल्म से बचाने के लिए संरक्षित करने की जरूरत है, क्योंकि महिलाओं के प्रति पहले से ही काफी सहानुभूति है,और महिलाओं को कानूनी प्रक्रिया में भी ज्यादा मदद मिलती है।
