अब्दुल गनी खान
भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका स्वास्थ विभाग द्वारा 16/12/2024 से 20/12/2024 तक भिवंडी मनपा क्षेत्र में कुष्ठ उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में, राजमिस्त्री, कपास मिलर्स, निर्माण श्रमिक और बालसुधार गृह के बच्चों सहित प्रत्येक श्रमिक की कुष्ठ रोग के लिए चिकित्सकीय जांच की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के सहायक निदेशक (कुष्ठ रोग) के डॉक्टरों ने सभी नागरिकों से इसके लिए सहयोग की अपील की है. श्रीमती डाक्टर गीता काकडे, चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संदीप गाडेकर, क्षय एवं कुष्ठ रोग अधिकारी डॉ बुशरा सैयद मनपा प्रशासन द्वारा किया जा रहा है.

मनपा जनसंपर्क अधिकारी श्रीकांत परदेशी ने प्रेस रिलीज में कहा है कि समाज में कुष्ठ रोग परिवर्तन को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करने के लिए सरकारी स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं. कुष्ठ रोग एक कीट से होने वाला रोग है। कुष्ठ रोग धीमी गति से बढ़ने वाली बीमारी है। लक्षण दिखने में कम से कम तीन से दस साल लग जाते हैं। मुख्य लक्षण दर्द रहित लाल सफेद दाने हैं। शरीर पर ट्यूमर, कानों का मोटा होना, चेहरा तैलीय होना इसके प्रमुख लक्षण हैं। कुष्ठ रोग को मल्टी ड्रग थेरेपी से ठीक किया जा सकता है। अगर समय पर इलाज किया जाए तो कुष्ठ रोग जल्दी और पूरी तरह से ठीक हो सकता है। इसका मुख्य उद्देश्य समाज में कुष्ठ रोग के प्रति फैली भ्रांतियों को दूर करने तथा समाज में कुष्ठ रोग के प्रति अच्छा व्यवहार करने के लिए जन जागरूकता पैदा करना है।

आइए कुष्ठ रोग का कलंक मिटाएं, इसे सम्मान के साथ स्वीकार करें। याद करना शीघ्र निदान, शीघ्र उपचार, परिवार को स्वस्थ रखें।