अल्हम्द हाई स्कूल में वार्षिक क्रीड़ा स्पर्धा का उद्घाटन समारोह संपन 

भिवंडी


गनी खान
भिवंडी :शिक्षा के साथ खेल कूद में भी रुचि लेना आवश्यक है।खेल कूद से ही छात्र स्वस्थ एवं फुर्तीले होते हैं।शिक्षा के साथ खेल कूद में महारत रखने वाले विद्यार्थी खेल कूद में भी सराहनीय करियर बना सकते हैं। उक्त विचार प्रख्यात डॉक्टर एवं लेखक अबूतालिब अंसारी ने अल्हम्द हाई स्कूल एंड ज्यु कालेज ग्राउंड पर रेड,ग्रीन,यलो और ब्लू हाउस के बीच सम्पन्न होने वाले तीन दिवसीय वार्षिक खेल कूद स्पर्धा के उदघाटन समारोह के अवसर पर ब्यक्त किये। उद्घाटन समारोह अल्हम्द एज्युकेशन सोसायटी के उपाध्यक्ष मुशताक बेग की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।विशेष अतिथि के रूप में पूर्व कॉरपोरेटर हाजी नोमान खान ,डॉ अबूतालिब अंसारी एवं पूर्व  कार्पोरेटर वसीम अंसारी उपस्थित थे।इस अवसर पर अल्हम्द एजुकेशन सोसायटी के पदाधिकारी एवं सदस्यों में सचिव रेयाजुद्दीन खान,सहसचिव डॉ नियाज़ आज़मी,अल्हम्द हाई स्कूल के चेयरमैन अब्दुल अज़ीज़ अंसारी,खान कयामुद्दीन आदि उपस्थित थे।अल्हम्द हाई स्कूल एंड ज्यु कालेज तथा अल्हम्द प्रायमरी स्कूल (उर्दू एवं इंग्लिश मीडियम)के विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने स्पोर्ट्स इंचार्जेस मोमिन अनीसा,गफ्फार खान,अख़लाक़ अंसारी के मार्गदर्शन में अपने अध्यापकों के निर्देशन में  मार्च पास द्वारा अतिथियों को सलामी पेश की। ततपश्चात विद्यार्थियों ने पिरामिड शारीरिक शिस्त का प्रदर्शन करते हुए लेजिम,स्लो मोशन कबड्डी,गोल्डेन गर्ल्स, फायर इवेंट,रस्सा कशी एवं प्राइमरी सेक्शन के विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का सराहनीय प्रदर्शन किया जिसे उपस्थित अभिभावकों एवं दर्शकों ने खूब सराहा।सभी अतिथियों ने अपने संबोधन में छात्रो के प्रदर्शन को सराहा एवं बधाई दी।नोमान खान ने सभी विद्यार्थियों को खेल कूद के प्रति सत्य,निष्ठा अनुसाशन एवं देश के प्रति समर्पण का शपथ दिलाया।अतिथियों द्वारा मशल रोशन करके एवं चारो हाउसेस के कैप्टन द्वारा मैदान का चक्कर लगाकर खेल कूद मुकाबलों का शुभारंभ हुआ।प्रधानाध्यापिका खान शबनम रेयाजुद्दीन ने सभी अतिथियों एवं अभिभावकों के प्रति आभार प्रदर्शन किया।मेहमानो का परिचय सहित स्वागत एवं कार्यक्रम का संचालन मोमिन मोहम्मद  ने किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त स्टाफ का सहयोग शामिल रहा।राष्ट्रगान के साथ समारोह सम्पन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *