10 जुआड़ियों पर मामला दर्ज धराए,सात हजार सौ रुपए जब्त।
अब्दुल गनी खान
भिवंडी शांतिनगर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत चल रहे जुआ अड्डे पर पुलिस ने दो अलग-अलग अड्डे पर छापा मारकर 10 लोगों पर मामला दर्ज कर नगदी जब्त कर लिया है।

पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार अवैध रुप से चलाए जा रहे जुआ अड्डे पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 10 लोगों पर जुआ खेलते हुए नामजद मामला दर्ज कर लिया और सभी आरोपी फरार होने में कामयाब रहे। एक कार्रवाई को 28 दिसंबर लगभग रात आठ बजे अंजाम दिया गया। भिवंडी के गायत्री नगर मोती कारखाने के बग़ल में खाली जगह पर अवैध रुप से जुआ का अड्डा चल रहा था। शनिवार की शाम कुछ लोग कल्याण मेन नामक जुआ खेल रहे थे। इसकी जानकारी पुलिस उपायुक्त परिमंडल दो को मिली उन्होंने शांतिनगर पुलिस और कोन गांव पुलिस की दो टीम अलग-अलग बनाकर उक्त अवैध धंधे पर छापा मारने का आदेश दिया। कोन गांव पुलिस ने सतर्कता देखाते हुए शानदार मार्केट में चल रहे जुआ अड्डे पर छापा मारा पुलिस को देखकर जुवारीयों में भागदड़ मच गई और भागने में कामयाब हो गए, कोन गांव पुलिस हवलदार मधुकर लक्ष्मण घोडसरे की शिकायत पर शांतिनगर पुलिस सोहेल कलीम काजी, मोहम्मद अरशाद मो,अकरम अंसारी, मोइन अख्तर अंसारी , सलीम मोहम्मद अंसारी , श्याम राव राम राव पाटिल , जावेदसिद्दीकी, नूर मोहम्मद अंसारी , सहित छापेमारी में 4700 रुपए पुलिस ने जब्त किया है। दूसरी कार्रवाई शांतिनगर पुलिस ने गायत्री नगर मोती कारखाने के बग़ल में खुली जगह पर कल्याण मटका नामक जुआ खेल रहे ज़ैद रेहान शेख, रमेश विट्ठल राठौड़,तथा सुनील भाऊ आड़े,को जुआ खेलते हुए देखा गया और छापेमारी में पुलिस को केवल 2400 रुपए नगद हाथ लगा आरोपी फरार बताए जा रहे हैं,