अब्दुल गनी खान
भिवंडी – एसटी महामंडल द्वारा संचालित बस के किराए में की गई वृद्धि के विरोध में शिवसेना (उद्धव ठाकरे) द्वारा भिवंडी एसटी स्टैंड पर जोरदार विरोध प्रदर्शन कर किराए में की गई वृद्धि को वापस लेने की मांग करते हुए चेतावनी दी गई की किराया वृद्धि वापस नहीं ली गई तो आंदोलन तेज किया जाएगा,

भिवंडी एसटी स्टैंड के गेट पर भारी संख्या में शिवसेना (उद्धव ठाकरे) के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित होकर जमकर किराया वृद्धि के खिलाफ नारेबाजी की,

भिवंडी एसटी स्टैंड व्यवस्थापक को दिए ज्ञापन में चेतावनी देते हुए कहा कि पन्द्रह दिन के भीतर किराया वृद्धि वापस नहीं लिया गया तो आंदोलन तेज किया जाएगा,

इस आंदोलन में जिल्हाप्रमुख मनोज गगे ,शहर प्रमुख प्रसाद पाटील, जिल्हा महिला संघटिका वैशालीताई मेस्त्री, जिल्हा सचिव राजाभाऊ पुण्यार्थी ,जिल्हा सचिव जय भगत ,सचिव दीपक पाटील , मनीष बंटी गिर, विजय कुंभार स्वप्निल जोशी, संतोष भावार्थी, हर्षल राऊत, सुभाष चाळके ,वर्षा पाटील, कल्पना पुजारी ,मीरा भानुशाली, प्रशांत वसानी, पंकज घरत ,अमोल अहिरे ,प्रताप शिंदे ,मयूर कदम, शंकर खामकर ,नितीन काठवले, भागोजी कारके ,आकांश देवकर, रमेश गायकवाड ,नितेश दांडेकर, मोहन गायकवाड, चक्रधारी पाटील इत्यादी शिवसैनिक शिवसेना पदाधिकारी महिला आघाडी, पदाधिकारी युवासेना, पदाधिकारी व्यापारी संघटना पदाधिकारी व शिवसेना अंगीकृत संघटन पदाधिकारी तथा बस से प्रवास करने वाले यात्री भी उपस्थित थे
