भिवंडी शहर के कराटे मास्टर राजाराम देवासनी को हैदराबाद मे अंतराष्ट्रीय मार्शल आर्ट पुरस्कार से सम्मानित किया गया,

बता दे की पिछले दिनों हैदराबाद के भास्कर ऑडिटोरियम (बी.एम. बिर्ला सायन्स सेंटर )नाम्पल्ली मे अपने अपने क्षेत्र मे उत्कर्ष कामगिरी करने वालो को सम्मानित और प्रोत्साहित करने हेतु अंतराष्ट्रीय पुरस्कार गौरव का आयोजन केशव कराटे अकेडमी के संस्थापक अध्यक्ष केशव गौड़ और उनकी टीम द्वारा किया गया था जहा पर सैकड़ो लोगो ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी तों वहीं पर भिवंडी ब्रेव्ह यूथ मार्शल आर्ट असोसिएशन के अध्यक्ष राजाराम देवासनी ने भी अपना नामांकन किया था आयोजको द्वारा कराटे मास्टर राजाराम देवासनी को सम्मान पत्र व ट्रॉफी देकर अंतराष्ट्रीय मार्शल आर्ट गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर उच्च न्यायलय के अधिवक्ता जी. सतीश मनोहर व चिटकुला रेड्डी सहित कई मान्यवर उपस्थित थे