सुरेश महाराज प्रतापगढ़
प्रतापगढ़ – मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रतापगढ़ के एटीएल ग्राउंड में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में मान्धाता ब्लाक के बत्तीस जोड़े आज परिणय-सूत्र में बंध गए,

मान्धाता ब्लाक के 27 एस सी, 4 ओबीसी और एक मुस्लिम जोड़े ने एक-दूसरे का हांथ थाम लिया/ मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में मान्धाता विकास खंड से आवेदन करने वालों की पहले से ही तैयारी पूरी कर ली गयी थी और मान्धाता विकास खंड के अधिकारी एटीएल ग्राउंड पर पूरी तैयारी के साथ समय पर उपस्थित होकर मान्धाता विकास खंड क्षेत्र से मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में आवेदन करने वाले जोड़ों और उनके परिवार का मार्गदर्शन कर उनकी व्यवस्था पर नजर बनाएं हुए थे,

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में नवदंपत्तियों को एडीओ आइ एस बी विजय कुमार, प्रभारी एडीओ काशीनाथ वर्मा सहित अन्य सचिवों ने प्रमाण पत्र देते हुए बधाई दी/ मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में डीएम शिव सहाय अवस्थी, सीडीओ दिव्या मिश्रा, सदर विधायक राजेंद्र मौर्य, अजय क्रांतिकारी सहित अन्य लोगों ने वर वधुओ को फूल बरसाते हुए आशीर्वाद दिया/ एटीएल ग्राउंड मे समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में जिले के सभी ब्लाक से 467 जोड़ों ने विवाह के लिए आवेदन किया था, एटीएल ग्राउंड पर कई दिनों से मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह की तैयारी प्रशासन कर रहा था इस विवाह समारोह में दस हजार लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की गयी थी/