सुरेश महाराज प्रतापगढ़
प्रतापगढ़ – जिले में समाजसेवा के क्षेत्र में पिछले कई वर्षों से लगातार गरीब,जरूरतमंद और असहाय की मदद कर रहे जमीयत उल राईन फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा रमजान माह में गरीब, जरूरतमंद, असहाय रोजदार को रोजा इफ्तार किट महिने भर का राशन उपलब्ध कराएगा, जमीयत उल राईन फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव इरफान राईन ने बताया कि हमारी संस्था साल भर गरीब, जरूरतमंद, असहाय लोगों के साथ साथ शिक्षा के क्षेत्र में गरीब छात्र छात्राओं की मदद बगैर किसी भेदभाव के करती रही है, हमारी संस्था को समाजसेवा में रूचि रखने वाले लोगों का सहयोग सालभर मिलता रहता है उन्हीं पैसे से हम गरीब और जरूरतमंद की मदद कर रहे हैं, इरफान राईन ने बताया कि हम सभी की योजना है कि जिले में एक गर्ल्स डिग्री कालेज हो और जिले की बच्चियां निशुल्क शिक्षा ग्रहण करे, इरफान राईन ने माहे रमजान की मुबारकबाद देते हुए आपसी भाईचारा और प्रेम बनाए रखने की अपील करते हुए गरीब जरूरतमंद असहाय रोजदार की मदद के लिए लोगों को आगे आने की अपील की/ जमीयत उल राईन फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट को सहयोग करने वाले सभी लोगों का सचिव इरफान राईन ने शुक्रिया अदा किया/
