टोरंट पावर कंपनी के इफ्तार पार्टी में शामिल हुए पब्लिक,नेता व पुलिस

भिवंडी


◾लगातार 16 वर्षो से आयोजित हो रहा इफ्तार पार्टी
◾सामाजिक सौहार्द स्थापित करना है उद्देश


अब्दुल गनी खान  
भिवंडी के अंजुरफाटा इलाके में स्थित बाला जी हॉल में मंगलवार की शाम टोरंट पावर कंपनी की तरफ से रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया ।जिसमें शहर के तमाम राजनीतिक दलों के नेता,सामाजिक संस्थाओं के लोगों के साथ पुलिस के आला अधिकारियों के अलावा नगरसेवक व हिंदू,मुस्लिम धर्म के लोग बड़ी संख्या शामिल हुए।

इफ्तार पार्टी शुरू होने से पहले मुस्लिम धर्मगुरु मुफ्ती हुजैफा ने रोजा के धार्मिक व सामाजिक पहलुओं पर चर्चा किया।साथ ही उन्होंने टोरंट के रोजा इफ्तार पार्टी की सराहना की और रोजा इफ्तार पार्टी को देश की एकता के लिए बेहद जरूर बताया।टोरंट के  इफ्तार पार्टी में सभी पुलिस स्टेशनों के सीनियर पीआई,भिवंडी मनपा अधिकारी,राजनीतिक से जुड़े लोग, मीडियाकर्मी, विभिन्न पावर-लूम एसोसिएशन के प्रतिनिधियो के साथ शहर के प्रतिष्ठित नागरिक उपस्थित थे।सुधीर देशमुख, चेतन बदियानी जैसे वरिष्ठ अधिकारियों सहित टोरेंट की टीम ने सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया।

सभी ने टोरेंट पावर की व्यवस्था की सराहना की और कहा कि इस तरह के आयोजन से शहर के नागरिकों के बीच सहयोग, शांति और सद्भाव में मदद मिलती है।पीआरओ चेतन बदियानी ने बताया कि पिछले 16 वर्षों से टोरंट पावर की तरफ से निरंतर रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन होता आ रहा है।जिसका मकसद समाज मे सौहार्दपूर्ण माहौल तैयार करना है।बता दे कि भिवंडी में इन दिनों रोजा इफ्तार पार्टी की धूम मची हुई है।हर दिन कही न कही इसका आयोजन हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *