विशेष संवाददाता
मेरठ। उत्तर प्रदेश पुलिस के एक दरोगा पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। शिकायत के अनुसार मेरठ में तैनात दरोगा स्नेह प्रसाद आज़ाद ने एक ब्यूटी पार्लर संचालित करने वाली महिला से ₹10,000 और सोने की मांग की। पीड़िता के इनकार करने पर, आरोप है कि दरोगा अपने दो साथियों के साथ महिला के घर पहुंचा और बाहर खड़ी उसकी स्कूटी में आग लगा दी। इस घटना में दो अन्य मोटरसाइकिलें भी जलकर राख हो गईं।

पूरी घटना पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद होने का दावा किया गया है। पीड़िता ने मामले की शिकायत लोहियानगर थाने में दर्ज कराई है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, शिकायत प्राप्त होने के बाद आरोपों की जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस ने कहा है कि जांच पूरी होने पर आगे की आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

