रिपब्लिक रिपोर्ट
भिवंडी बाइक से घर जा रहे एक दंपत्ति को टैंकर ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी।जिसके कारण गंभीर रूप से घायलावस्था में पत्नी ने पति के सामने ही तड़प तड़प कर दम तोड दिया।जबकि पति घायल हो गया।इधर दुर्घटना के बाद टैंकर चालक फरार हो गया।जिस पर दुर्घटना का केस दर्ज कर पुलिस फरार चालक की तुलाश में जुट गई ही।

पुलिस के अनुसार भिवंडी के मीठपाड़ा इलाके में स्थित जिला परिषद स्कूल के बगल में एक चली में रहने वाली शबनम अपने पति रमजान ताहिर अंसारी के साथ बाइक क्रमांक एम एच 04 के के 3692 द्वारा गुरुवार की शाम अमीना बैग इलाके से मीठ पाड़ा अपने घर जा रही थी।जैसे ही उक्त दंपत्ति मीठपाड़ा इलाके में स्थित आसरा होटल के सामने पहुंचे।सामने से नियम कानून को ताक पर रखकर तेजगति से आ रही टँकर क्रमांक एम एच 04 पी 5519 ने बाइक में टक्कर मार दी।जिसके कारण बाइक सवार दंपत्ति जमीन पर नीचे गिर गए।जिसके बाद टैंकर ने शबनम के पैर व हाथ को कुचला दिया और फरार हो गया।जिसके कारण वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई।जिसे उपचार के लिए इंदिरा गांधी उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहां अत्यधिक रक्तस्राव के कारण तड़प तड़प कर पति के सामने ही उसकी मौत हो गई।इधर निजामपुर पुलिस ने मृतक महिला के पति की शिकायत पर फरार टैंकर चालक पर दुर्घटना की जिम्मेदारी का केस दर्जकर उसकी तलाश शुरू कर दी है। मामले की जांच पीएसआई अशोक पाथरे कर रहे है।