भिवंडी में नही थम रही जबरन छिनैती व चोरी की घटना

भिवंडी

कार में बैठकर जा रही महिला के गले से सवा लाख के मंगलसूत्र की झपटमारी

बाजार गई महिला के पर्स से ब्लेड मारकर गहना व नगदी की चोरी,2 पर केस दर्ज

रिपब्लिक रिपोर्ट

भिवंडी में पुलिस की उदासीनता से जबरन छिनैती व चोरी की घटना दिनों दिन बढ़ती जा रही है।स्थानीय नारपोली चौक से कामन जा रहे कार को साठेनगर में बीच सड़क पर रोक कर महिला की गले से चार तोले का मंगलसूत्र छीन लिया और कार में बैठे जब दो लोगों ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उनके ऊपर लोहे की राॅड से हमलाकर उन्हे घायल कर फरार हो गए। नारपोली पुलिस ने इस मामले में शिकायत के बाद शाठेनगर देवजीनगर के रहने वाले रवींद धनाजी भोसले के खिलाफ आईपीसी की धारा 394,341, 427 के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। 

पुलिस के अनुसार स्थानीय भादवड़ गांव के रहने वाले प्रसाद क्षत्रु तरे अपने बड़े भाई प्रल्हाद क्षत्रु तरे और माॅ के साथ कार में बैठकर अपने मामा के घर कामन गांव जा रहे थे। जैसे ही उक्त कार रात्रि साढ़े 9 बजे के दरम्यान नारपोली चौक के पहले देवजीनगर इलाके में पहुंची।उसी दरम्यान एक व्यक्ति ने अपनी एक्टिवा मोटरसाइकिल को उनकी कार के सामने खड़ा कर दिया और उसकी माॅ के गले से 1,20,000 रूपये कीमत के चार तोले का मंगलसूत्र छीन कर भागने का प्रयास किया तो कार चला रहे तरे दोनों भाईयों ने उसे को पकड़ लिया। इस दरम्यान बदमाश ने प्रसाद के हाथों पर दांत से काट लिया और बदमाश ने पहले से एक्टिवा में रखे लोहे की राॅड से हमला कर जख्मी कर दिया तथा जाते जाते कार का कांच भी तोड़कर नुकसान पहुंचाया है। प्रसाद क्षत्रु की शिकायत पर छिनैती करने वाले व्यक्ति पर नारपोली पुलिस ने केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दिया है। इसी तरह समद नगर की रहने वाली तबसुम बजहुल कमर खान ने शिकायत दर्ज कराया है कि वह अपनी काकी हमीदा के साथ बाबा मार्केट, मंगल बाजार गई हुई थी। इस दरम्यान उसके पर्स को वंदना राजू झाकणे व अन्य व्यक्ति ने ब्लेड से काटकर छोटा पर्स चोरी कर लिया। इस छोटे पर्स में 18,500 रूपये कीमत के आभूषण व नकदी रखी थी।महिला की शिकायत पर जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक रणजीत वालके कर रहे है इसी तरह टेमघर की रहने वाली वंदना राजू झाकणे नामक महिला व उसके एक साथीदार के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *