भिवंडी लोकसभा में शांतिपूर्वक करीब 43.89 फीसदी मतदान हुआ,27 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद

भिवंडी

बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ हुई नारेबाजी,मतदान केंद्र पर पहुंचकर चुनाव प्रक्रिया में हस्तक्षेप करने का आरोप 

रिपब्लिक रिपोर्ट

भिवंडी लोकसभा क्षेत्र में शांतिपूर्वक तरीके से तकरीबन 51फीसदी मतदान हुआ।हालांकि इस दौरान कई जगहों पर ईवीएम में खराबी होने के साथ ही मतदाताओं के पास वोटर कार्ड  होने के बावजूद मतदाता सूची से नाम गायब होने के कारण लोगों में नाराजगी देखने को मिली।इस लोकसभा क्षेत्र में तकरीबन एक लाख मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट से गायब होने के कारण लोगो में चुनाव आयोग के प्रति नाराजगी देखने को मिली।

  भिवंडी लोकसभा क्षेत्र में अपनी  किस्मत आजमा रहे 27 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम मशीन में बंद हो गई।सुबह 7 बजे से शुरू हुए मतदान की प्रक्रिया कुछ घंटे तक ठीक चला,उसके बाद मतदान बेहद धीमी हो गई।हालांकि मताधिकार का प्रयोग करने के लिए तेज गर्मी के बावजूद मतदाताओं की भीड़ मतदान केंद्र पर कतारबद्ध होकर डटी रही। चुनाव निर्णय अधिकारी संजय जाधव ने बताया कि शाम चार बजे तक भिवंडी लोकसभा क्षेत्र के छह विधानसभा क्षेत्र में 43.89 फीसदी मतदान हुआ।इस लोकसभा क्षेत्रों में कुल 2,087,244 वोट हैं, जिनमें से सबसे ज्यादा 58 प्रतिशत मतदान भिवंडी ग्रामीण इलाकों में किया गया। भिवंडी पश्चिम सीट पर 47.80 फीसदी, भिवंडी पूर्व सीट पर 46.70 फीसदी, कल्याण पश्चिम में 43% लोगों ने मतदान किया गया। जबकि शाहपुर जहां पर 2 लाख 79 हजार 137 वोट हैं, यहां 50.99 फीसदी मतदाताओं ने कुल 142 हजार 332 मतदान किया गया। मुरबाड में कुल मतदाताओं की संख्या 4 लाख 42 हजार 922 है, वहां 51.18 प्रतिशत मतदाताओं ने कुल 2लाख 26 हजार 687 मतदान किया, इस प्रकार कुल मतदान का प्रतिशत 43.49 रहा। ग्रामीण इलाकों के मतदाताओं ने चुनावी प्रक्रिया में ज्यादा दिलचस्पी दिखाई और सबसे ज्यादा 58 फीसदी मतदान किया है। हालांकि यह आंकड़ा शाम 5 बजे तक का है।समाचार लिखने तक मतदान के सही प्रतिशत की जानकारी नहीं मिल सकी थी।क्योंकि मतदान का आंकड़ा निकलने का काम शुरू था।लेकिन आधिकारिक सूत्र बताते है कि इस लोकसभा क्षेत्र में कुल 51 प्रतिशत के आस पास मतदान हुआ है।हालांकि कड़ी पुलिस सुरक्षा के कारण किसी भी क्षेत्र में किसी अप्रिय घटना का कोई समाचार नही मिला है।

बोगस मतदान को लेकर माहौल हुआ गर्म,पुलिस अधिकारियों ने मामला संभाला

महायुति उम्मीदवार द्वारा पुलिस अधिकारी के फटकार का वीडियो वायरल

भिवंडी पूर्व विधानसभा क्षेत्र स्थित अंसारी प्ले ग्राउंड में स्कूल नंबर 86 में कुछ अराजक तत्व मतदान में धंधा कर बोगस मतदान करने की फिराक में थे।जिसके कारण मनपा स्कूल मतदान केंद्र में अफरा-तफरी मच गई, जिसकी जानकारी मिलने के बाद बीजेपी उम्मीदवार कपिल पाटिल ने अपने साथियों के साथ मतदान केंद्र पर पहुंच गए और चुनाव प्रक्रिया में धांधली करने वालो पर लगाम न लगाने के कारण पुलिस अधिकारियों को डांटना शुरू कर दिया और लोगों पर चिल्लाने लगे। इस दौरान वहां भारी भीड़ जमा हो गई लोगों ने कपिल पाटिल और बीजेपी के खिलाफ नारे लगाए।जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके कुछ देर के बाद इंडिया एलायंस के उम्मीदवार बलिया मामा और विधानसभा सदस्य रईस शेख भी वहां  पहुंच गए और स्थिति का जायजा लिया।हालाकि सहायक पुलिस आयुक्त व वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच कर लोगों को समझाकर मामला शांत कराया और मतदान प्रक्रिया दोबारा शुरू करायी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *